Uttar Pradesh: बदायूं बीएसए ऑफिस के बाबू पर नौकरी के नाम से रुपए ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज

Uttar Pradesh: बदायूं जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे तैनात क्लर्क राजीव शर्मा और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोविन्द के खिलाफ नौकरी के नाम पर पैसा ठगी का आरोप लगा है आज कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement

शिकायत कर्ता ने बताया कि, आरोपी द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर पांच पांच लाख रुपये। दो युवकों से की गई ठगी मामले की एक रिपोर्ट 2024 में ही हो चुकी है, एक शिकायत कर्ता की कल रिपोर्ट दर्ज हुई है.पीड़ित लोगो सिबिल लाइन थाने में ही दोनों एफआईआर दर्ज हुई हैं.

वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जैसे मामला अखबार में छपा और मेरे संज्ञान में आया आरोपी क्लर्क से पटल बापस लिए जा चुके हैं. आरोपी के अलावा ठगी में और भी कर्मचारी सामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है अब यह पुलिस की विवेचना से तय होगा कि, ठगी के इस मामले में कौन-कौन सामिल रहा.

प्रभाकर वर्धन नाम का एक और आरोपी सामने आया, मामला जिलाधिकारी के संज्ञान मे पंहुचा.

Advertisements