AMU कैंपस में दो गुटों में हुई फायरिंग, गोली लगने से 11वीं कक्षा के छात्र कैफ की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. जब एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद फायरिंग हो गई. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग के चलते एक छात्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग की सूचना पर तत्काल प्रॉक्टर टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. वहीं जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े छात्र को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल ले जाया गया.

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान एक छात्र को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. छात्र को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी छात्रों की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. वहीं पुलिस कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

छात्रों के दो गुटों में हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो छात्र गुटों के बीच हुई गोलीबारी को लेकर सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अभय कुमार पांडे ने कहा कि थाना सिविल लाइन इलाके का एक प्रकरण उनकी संज्ञान में आया है, जहां थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एबीके यूनियन हाई स्कूल जमालपुर रोड स्थित टूटी बाउंड्री के पास छात्रों के दो पक्षों मे आपसी विवाद के चलते मारपीट हो गई. जिसमें एक छात्र कैफ घायल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस टीम

सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल छात्र को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसकी मौत हो गई. मामले के संबंध में पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements