Uttar Pradesh: बिजनौर में रंजिश को लेकर फायरिंग, दो आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

 

Advertisement

बिजनौर: जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर नगला में पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला और फायरिंग का मामला सामने आया है, गांव निवासी युसूफ उर्फ सोनू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव की ही एक महिला सफीक पुत्र अमीन उससे पुरानी रंजिश रखता है.

युसूफ के अनुसार, 6 अप्रैल को सफीक ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी, अगले ही दिन, यानी 7 अप्रैल को, सफीक ने अपने साथियों फरदीन, हारुन, दीक्षित, कार्तिक, मोनिस और अभिषेक को युसूफ पर हमला करने भेजा। फरदीन और हारुन के पास अवैध तमंचे थे, जबकि अन्य लाठी-डंडों से लैस थे, आरोपियों ने युसूफ पर हमला किया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, लेकिन युसूफ बाल-बाल बच गया.

घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने युसूफ की तहरीर पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की, पुलिस ने फरदीन पुत्र नफीस और हारुन पुत्र फारूक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.

एसपी देहात विनय कुमार सिंह ने बताया कि, मामला गंभीर है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Advertisements