Uttar Pradesh: सोनभद्र में मछली मारने का पहला प्रयास बना आखिरी, नदी में डूबा शख्स अभी तक पता नहीं चला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के झरिया नाला इलाके में गुरुवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी, एक शख्स, जिसने पहली बार मछली मारने के लिए नदी में कदम रखा था, रेणुका नदी के गहरे पानी में समा गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

पहली बार मछली मारने का शौक:

मृतक ने घर से निकलते समय कहा था कि वह पहली बार मछली मारने जा रहा है। शायद उसे अंदाज़ा नहीं था कि यह उसका आखिरी प्रयास होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि नाव से मछली मारने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.परिजनों के अनुसार, मृतक को पानी से डर लगता था और वह तैरने में भी माहिर नहीं था, यह बात इस घटना को और भी रहस्यमय बना देती है.

बारिश का कहर:

घटना की सूचना मिलने के बाद भी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई, प्रकृति ने भी इस दुखद घटना में अपना कहर बरपाया. पुलिस की तत्परता सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय मछुआरों की मदद से डूबे शख्स की तलाश शुरू कर दी.

एसडीआरएफ की मदद:

पुलिस ने एसडीआरएफ को भी सूचित कर दिया है, ताकि तलाशी अभियान को और तेज किया जा सके. नदी किनारे स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है, हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है.

भाई का बयान: मृतक के भाई ने बताया कि वह हल्का तैरना जानता था, लेकिन उसे तैरने में महारत हासिल नहीं थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका प्रिय अब इस दुनिया में नहीं रहा.

खबर लिखे जाने तक डूबे हुए व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मछुआरे और एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है, इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि पानी में सावधानी बरतना कितना जरूरी है, खासकर जब आप तैरना नहीं जानते हैं.

Advertisements