Uttar Pradesh: बरेली की आंवला तहसील के थाना भमोरा क्षेत्र के एक महिला ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. महिला ने सीओ को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी जीटीआई बरेली में पढ़ती थी एक लड़की के माध्यम से उसकी बेटी को एक युवक ने गुमराह किया आरोपी उसकी बेटी को दिल्ली ले गया वह खाने में नशीला पदार्थ देखकर उसके साथ गैंगरेप किया इसके बाद उसे गाजियाबाद ले जाकर एक कमरे में एक महीने तक बंधक बनाया गया. इस दौरान लगातार रेप किया गया विरोध करने पर मारपीट और प्रताड़ना की गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को बरामद किया है बयान के बाद दो आरोपी प्रिंस और सोहेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है लेकिन तीन अन्य आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई आरोपी द्वारा लगातार धमकी मिलने से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली अब पीड़िता की मां को आरोपियों को जान का खतरा है.
उसका कहना है वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है महिला ने सीओ से सुरक्षा और उचित कार्रवाई की मांग की है।