बरेली नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करने की कीमत युवक व उसकी मां को चुकानी पड़ी है. प्रेमिका के परिवार ने पहले जबरन निकाह कराया फिर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जमानत पर छूटे युवक पर हमला किया गया और मां को धमकी दी जा रही है कि अगर बेटे को पनाह दी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.
पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार पीड़िता का बेटा मोहल्ला की ही लड़की से प्यार करता था परिवार की मर्जी के खिलाफ युवती के पिता ने जबरन निकाह कर दिया कुछ समय बाद उसके बेटे और युवती के बीच मनमुटाव हो गया युवती ने उसके बेटे पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। 16 जुलाई 2025 को युवक कोर्ट से जमानत पर छूटकर आ गया उसी रात करीब नौ बजे युवक मोहल्ले में नजर आया तो युवती के पिता और भाई उसपर लात घुसे बरसाने शुरू कर दिए. युवक किसी तरह जान बचाकर घर में भागा इतने पर भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसके घर में घुस गए महिला को भी बेरहमी से पीटा साथ ही धमकी दी अगर बेटे को घर रखना है तो एक लाख रुपए दो वरना उसका खात्मा कर देंगे. पीड़िता का आरोप है कि हमलावर दबंग किस्म के लोग है जो आए दिन धमकाते रहते हैं.
महिला ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.