चंदौली: होली और रमजान जैसे बड़े त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुड़े और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, जीटी रोड और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त कर लोगों को शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई.
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुड़े ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। जनपद के सभी थानों पर आयोजित पीस कमेटी बैठकों में समुदाय के बुजुर्गों और प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि, अवैध शराब तस्करों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों और तीन सवारी बाइक चालकों के खिलाफ ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया जारी है.
फ्लैग मार्च के दौरान बाजारों और प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहन चेकिंग की गई. व्यापारियों से मुलाकात कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को देने का आग्रह किया गया.
एसपी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,
इस मौके पर एसडीएम आलोक कुमार, सीओ नगर आशुतोष, अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.