Uttar Pradesh: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ समदर्शी सरोज से विकासखंड उसावां अंतर्गत ग्राम रिजोला में गौशाला का निरीक्षण कराया. गत दिनों यहां एक गोवंश की मृत्यु हो गई थी. जिलाधिकारी ने इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया.
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पाया कि गो आश्रय स्थल में ना तो साफ सफाई है और गोवंश के खाने हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा आदि नहीं है व दीवार भी नही है, प्याल से बाउंन्ड्री बनाई है. जो कि शासन की मंशा के विरुद्ध था.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने ग्राम सचिव को निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई करने तथा तीन केयरटेकर व संबंधित प्रधान पर एफआईआर करने की संस्तुति की है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है.
इस अवसर पर पशु पालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.