Uttar Pradesh: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसा कर मानसिक प्रताड़ना देने और सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालकर अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ राजस्थान में रहती थी। इसी दौरान पड़ोस का युवक दिलीप कुमार (निवासी – तकिलमिया, थाना नसीराबाद, जिला रायबरेली) उसके पति के काम पर चले जाने के बाद बहाने से उसके कमरे में आने लगा और बातचीत बढ़ाकर नजदीकियां बनाने की कोशिश करने लगा.
महिला के अनुसार, युवक ने प्रेम का झांसा देकर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला ने साफ तौर पर शादीशुदा होने और दो बच्चों की मां होने की बात कहकर युवक को मना किया, लेकिन फिर भी वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। जब महिला ने विरोध किया तो उसे दो थप्पड़ मारकर स्पष्ट इंकार कर दिया.
इसके बाद से आरोपी युवक सोशल मीडिया पर महिला की फोटो डालकर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.