मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में दिलदहला देने वाले सड़क हादसे में दो की जान चली गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसे घायलावस्था में बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है.
दुर्घटना लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मलेट्री कम्पाउंड के पास नेशनल हाइवे पर हुईं है जहां ट्रेलर की जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो, जबकि दो गम्भीर रूप से घायल होने बताएं जा रहा है, घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अन्य घायल ने दम तोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर, वाराणसी-हनुमना (रीवा) हाईवे संख्या 135 फोरलेन सड़क पर मिलिट्री कंपाउंड के पास हुए वन-वे रोड पर सड़क दुर्घटना में मध्य-प्रदेश निवासी एक युवक की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना करनपुर पहाड़ी पर स्थित निर्माणाधीन सड़क के पास हुई, जहां पर सड़क को दो माह से यातायात के लिए वन-बे किया गया है। रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन युवक चपेट में आ गए। परिणामस्वरूप 22 वर्षीय आशीष पांडेय की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया है .
बताते चलें कि करनपुर पुलिस चौकी अंतर्गत वाराणसी हनुमना हाईवे के करनपुर पहाड़ी पर खराब फोरलेन सड़क की एक लेन की मरम्मत चल रही है। जिसके कारण महीनों से वहां पर सड़क यातायात के लिए वन-बे की गई है। रविवार को मध्य प्रदेश के मऊगंज जनपद अंतर्गत मऊगंज थाना क्षेत्र के डेरा गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष पांडेय अपने दो साथियों संग नई गाड़ी थाना क्षेत्र के कैसियार गांव निवासी 21 वर्षीय हर्षित तिवारी और नई गाड़ी थाना के ही हरदी मिश्रा गांव निवासी शिवम मिश्रा 22 वर्ष एक ही बाइक से मिर्जापुर तरफ जा रहे थे, कि करणपुर पहाड़ी पर स्थित होने सड़क के डायवर्सन के पास के रफ्तार आ रही टेलर में की चपेट में आ गए। जिसमें आशीष पांडे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे करणपुर चौकी प्रभारी राकेश कुमार राय ने सहयोग करके एंबुलेंस से दोनों को मंडलीय अस्पताल के भेज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल पहुंचने पर हर्षित तिवारी 21 वर्ष की भी मौत हो गई है, जबकि
शिवम मिश्रा का उपचार चल रहा है.
चौकी प्रभारी राकेश राय ने बताया कि मृतक आशीष पांडे के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था उसके घर से फोटो मंगाया गया फोटो के आधार पर पहचान की गई। घर के लोगों को सूचना दे दी गई है परिजन मौके पर पहुंचने के रवाना हो लिए हैं.