उत्तर प्रदेश: पूर्व ब्लाक प्रमुख पति का शव फंदे से लटकता हुआ मिला, मचा हड़कंप

जैदपुर बाराबंकी: विकास खण्ड हरख की पूर्व ब्लाक प्रमुख पति कोटेदार का शव गांव के बाहर पेड़ की ऊँचाई से रस्सी से लटकता हुआ मिला. शनिवार की सुबह किसान जब खेत की तरफ गए तो देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे. सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम लिए के लिए भेजा गया.

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया। अब सुसाइड नोट में किया राज छिपा है इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में जानने के लिए उत्सुकता है। जबकि पुलिस सुसाइड नोट को सामान्य बता रही है। शुक्रवार को घर में पारिवारिक विवाद होने की बात सामने आ रही है. घर वालों ने किसी तरह का कोई आरोप भी नही लगया है.

जैदपुर थाना क्षेत्र के करीमगंज मजरे टेरा गाँव निवासी पूर्व हरख ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी रावत के पति महादेव प्रसाद रावत (65) का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से काफी ऊँचाई से रस्सी के सहारे लटकता हुआ शनिवार की सुबह के समय उधर गए किसानों ने देखा तो गांव में हड़कंप मच गया. रोते बिलखते पत्नी व बच्चों के साथ परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो देखकर हक्का बक्का रह गए। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के शव को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है. लेकिन उस सुसाइड नोट को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है.

मृतक की पत्नी बीएसपी सरकार में वर्ष 2010 से 2015 तक हरख की ब्लाक प्रमुख थी। जिससे क्षेत्र में मृतक की काफी पहचान थी. पिछले तीन दशक से टेरा ग्राम पंचायत के कोटेदार भी थे। सुबह महादेव प्रसाद रावत का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया.

Advertisements
Advertisement