Uttar Pradesh: संभल जनपद में हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. पहले हिंसा मामले में FIR दर्ज हुई, उसके बाद उनके घर के बगल में बिजली चोरी पकड़ी गई. अब उनका मकान बिना नक्शे के बना पाया गया है. जिसको लेकर प्रशासन ने उनको नोटिस भेजा है.सदर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने सपा सांसद को नोटिस भेजा है.
बताया गया है कि, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल में एक मकान निर्माण कराया है जो बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया है. हालांकि, इस मामले पर सपा सांसद का कहना है कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं है. अगर प्रशासन ने कोई नोटिस भेजा है तो जवाब दिया जाएगा. डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया है.
इस बीच संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई में लग गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. बीते दिनों सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के आसपास पुलिस की लगातार दबिश पड़ी. जहां पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. कुछ के यहां से तमंचे और कारतूस तथा स्मैक बरामद हुई थी.बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने दीपा सराय और तिमर दास सराय मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया था. यहां एक दुकान में बिजली के खंभे को देखा तो प्रशासन ने यहां बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी. कई अवैध कब्जों को बुलडोजर से तुड़वाया.
पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भड़क गए हैं. उन्होंने बुलडोजर एक्शन पर शासन प्रशासन को निशाना बनाया है. उनका कहना है कि मुसलमानों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की गई है. मुसलमानों को शक के आधार पर जेल में डाला जा रहा है.सपा सांसद ने कहा कि मासूम लोगों को कसूरवार ठहराकर सजा दी जा रही है. मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के मुद्दे को वह लोकसभा में जोर-शोर के साथ उठाएंगे. सपा सांसद ने सोशल मीडिया साइट X पर तीन पोस्ट करते हुए सरकार को घेरा है.