Uttar Pradesh: सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मुठभेड़ में बदमाशों ने ताबड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग की. फायरिंग में एसओ के गोली लग गई, लेकिन बुलेटप्रुफ जेकेट पहनने के कारण बच गए. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि, उन्होंने 5 अप्रैल को फाइनेंसकर्मी आशीष त्यागी से लूट की घटना को अंजाम दिया था और गोली मारकर हत्या की थी. मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है.
बदमाशों ने पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग थाना सरसावा पुलिस सुबह अंबाला हाईवे पर नकुड़ रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को दो बाइकों पर चार बदमाश आते हुए दिखाई दिए, चारों बदमाशों ने नकाब पहने हुए थे. पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर दो बदमाश माजरी गांव और दो नकुड़ रोड की तरफ भागे. पुलिस की दो टीमों ने बदमाशों का पीछा अलग-अलग दिशाओं में किया, एसओ खुद माजरी गांव की ओर भागे बदमाशों के पीछे लग गए।माजरी गांव की ओर भागते समय बदमाशों की बाइक खडंजे पर फिसलकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश पैदल भागते हुए जंगल में घुस गए और आम के बाग में छिपकर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
इस दौरान सरसावा थाना प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे वह बाल-बाल बचे. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोनों बदमाशों की पहचान सहदेव उर्फ घोल्ला और अनुज के रूप में हुई, दोनों हरिद्वार जिले के रहने वाले है. वहीं, नकुड़ रोड की ओर भागे दोनों बदमाशों ने भी पीछा कर रही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें भी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनकी पहचान अमनदीप और आकाश उर्फ गोल्डी के रूप में हुई. आरोपी अमनदीप भी हरिद्वार जिले का रहने वाला है, जबकि आकाश उर्फ गोल्डी सहारनपुर के सरसावा का रहने वाला है. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस को 1.50 लाख रुपए, एक पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए है, बदमाशों से मृतक आशीष त्यागी से लूटे हुए क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक आदि बरामद हुए है.
पूछताछ में आरोपी आकाश उर्फ गोल्डी ने बताया कि, वो एक साल पहले रुड़की में काम करता था जहां उसकी मुलाकात अनुज से हुई थी. अनुज ने हाल ही में उसे फोन कर बताया कि, उसे पैसों की सख्त जरूरत है, इसके बाद दोनों ने मिलकर किसी बड़ी लूट की योजना बनाई. आकाश ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले आशीष त्यागी पर नजर रखी जो फाइनेंस कंपनियों से पैसे कलेक्ट कर बैंक में जमा करता था.