लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र में होली पर रमजान के जुमे के चलते पुलिस ने व्यवस्था सख्त कर ली है। होली की आड़ में माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी.
गोला कोतवाली क्षेत्र में होलिका दहन पर रहेगी पुलिस की नजर। क्षेत्र में कुल 169 होलिका स्थल हैं। इनमें 19 स्थल गोला शहर में हैं। इन स्थलों में मुन्नूगंज, अलीगंज भुडवारा और जलालपुर चार अति संवेदनशील हैं, जहां अभी से पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.
होलिका स्थल पर रहेगी पुलिस की नजर
नगर के सभी होलिका स्थलों पर नगर पालिका परिषद साफ-सफाई कराकर लकड़ी का प्रबंध कर रही है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में आठ मोबाइल पार्टियां, चार पीआरबी दो कोबरा, दो इंस्पेक्टर, दो महिला दरोगा, 15 सब इंस्पेक्टर, 28 होमगार्ड, 19 पीआरडी और 53 चौकीदार लगाए गए हैं.
हुड़दंग करने वालों पर होंगी कार्यवाही
गोला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि होली पर माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, सभी लोगों से अनुरोध है होली शांति एवं शौहार्द से मनाएं। किसी को जबरन रंग न लगाएहोलिका स्थलों पर अभी से गश्त बढ़ा दी गई है, आठ मोबाइल पार्टियां गतिशील हैं.