Uttar Pradesh: सहारनपुर जनसेवा केंद्र में चार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट…

Uttar Pradesh: सहारनपुर के जनसेवा केंद्र (मिनी बैंक) से लूट का वीडियो सामने आया है.  शनिवार रात मुंह पर कपड़ा बांध कर 4 लोग बैंक में घुसे, काउंटर पर पहुंचते ही केंद्र के कर्मचारियों पर 2 बदमाशों ने बंदूक तान दी.

Advertisement1

कहा- जल्दी से सारा पैसा लाओ… नहीं तो जान से मार दूंगा. कर्मचारियों ने बदमाशों का विरोध करने की कोशिश तो वह बंदूक तानकर गोली मारने की धमकी देने लगे. इससे जनसेवा केंद्र कर्मी घबरा गए. कैश की दराज को उठाकर उनके सामने रख दिया. बदमाश डेढ़ लाख रुपए लूट कर ले गए.

घटना के समय मिनी बैंक में 2 कर्मचारी मौजूद थे, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के CCTV खंगाल रही है. अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है, मामला थाना नकुड़ क्षेत्र का है.

Advertisements
Advertisement