बस्ती: बभनान हरैया मार्ग पर बेनीपुर (रवई पुल) के पास शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शव बुरी तरह कार में फंस गए थे, पुलिस ने कार के दरवाजे को काटकर सभी शव को बाहर निकाला. चारों शवों की पहचान हो गई है, पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शुक्रवार की देर रात बभनान हरैया रोड पर बेनीपुर (रवई पुल) के पास बभनान की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही वैगन आर कार टेंट लादकर जा रही ट्राली में पीछे से घुस गई. ठोकर इतना जोरदार था कि, कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रॉली भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ट्राली कई हिस्सों में बंट गई जिसका कुछ हिस्सा खाई में गिर गया. ट्राली पर लदा टेंट का पूरा सामान सड़क पर बिखर गया. कार का अगला हिस्सा पिचक गया जिससे उसमें बैठे ड्राइवर सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
चारों शव बुरी तरह से कार में फंस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलवे को हटवाया और कार के दरवाजे को काटकर चारो शवों को बाहर निकाला. सभी शवों का पंचनामा कराकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान दो सगे भाई सोमनाथ (२४) पुत्र रामजी,मोनू (२२) पुत्र रामजी निवासी नगर पंचायत बभनान जनपद बस्ती और रोहित(२७) पुत्र स्वर्गीय साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या, पवन (२४) पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खम्हरिया बुजुर्ग थाना छपिया (गोंडा)के रुप में हुई है.
थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेन्द्र यादव ने बताया सभी शवों की पहचान हो गई है पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.