चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के बाईपास-चकिया मार्ग स्थित लाखापुर गांव के पास बुधवार दोपहर एक बजे एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, हादसे में ऑटो सवार पांच युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
अलीनगर क्षेत्र के पांच युवक—ऑटो मालिक विजय गोंड (32), बलिंदर यादव (45), शाहनवाज (22), अशोक चौहान (40), और चालक—ऑटो (UP 65 MT 1879) से नए साल का जश्न मनाने के लिए चकिया-नौगढ़ मार्ग स्थित राजदरी-देवदरी जलप्रपात जा रहे थे। जैसे ही ऑटो नियामताबाद गांव से आगे लाखापुर गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार (UP 65 BD 8582) ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग वाहन का कागज लेकर मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया और सभी घायलों को तुरंत सूर्या हॉस्पिटल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शाहनवाज और बलिंदर यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने न सिर्फ घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, बल्कि पुलिस को भी सूचना देकर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दुर्घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर गति सीमा और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.