Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: अमेठी में मिसरौली बड़गांव में कल्लू यादव हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार

अमेठी के मिसरौली बड़गांव में कल्लू यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना संग्रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 वर्षीय जितेन्द्र यादव को पकड़ा. आरोपी की निशानदेही पर खजुरहिया तालाब पुलिया के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई.

इस मामले में पहले तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सोमवार को मातादीन यादव को इलाज के बाद जेल भेजा गया. मंगलवार को अमर बहादुर यादव और सुरेन्द्र यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में दो आरोपी विक्रम और रितिन अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में की गई. अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह का पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी अमेठी का नेतृत्व भी रहा. थाना संग्रामपुर पुलिस बरामदगी और गिरफ्तारी से जुड़ी कानूनी कार्रवाही कर रही है.

Advertisements
Advertisement