Uttar Pradesh: इंस्टाग्राम से दोस्ती, शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म व गर्भपात… आरोपी महिला समेत चार गिरफ्तार

Uttar Pradesh: सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर नैनीताल निवासी दलित किशोरी को बहराइच के नानपारा बुलाने, उससे दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के आरोपी समेत उसके तीन सहयोगियों को मल्हीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के थाना बेतालघाट क्षेत्र निवासी एक दलित किशोरी से मल्हीपुर के लक्ष्मणपुर कोठी निवासी अब्दुल रहमान ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया. रहमान ने किशोरी को मार्च के पहले सप्ताह में मिलने के लिए बहराइच के नानपारा बुलाया। यहां से आरोपी किशोरी को अपने घर ले गया. यहां करीब एक माह अपने विभिन्न रिश्तेदारों के यहां रहकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान किशोरी के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया.

मामले में बहराइच के घसियारीपुरा निवासी सामाजिक संस्था सद्भावना के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल रहमान, उसके पिता नसीर, बहनोई नवाबगंज के बक्सी गांव निवासी इसराफिल व चौगोई निवासी उसकी बहन अलीमुन सहित गांव निवासी मैकू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान, नसीर, मैकू व अलीमुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं, पुलिस ने नोएडा से किशोरी को उसके रिश्ते के भाई के साथ बुलाकर चिकित्सीय परीक्षण कराने के साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए भेजा है. एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि जांच जारी है। जो भी तथ्य प्रकाश में आया, उस पर कार्रवाई होगी.

Advertisements