Uttar Pradesh: सहारनपुर में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन शातिर अपराधी दबोचे

सहारनपुर: सदर बाजार पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल पुत्र खजान सिंह, आबिद उर्फ कर्नल पुत्र ताहिर, और पिंकी पुत्र जतीजी शामिल हैं. तीनों मूल रूप से हाथरस के निवासी हैं और वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर में रह रहे थे.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह एटीएम मशीनों पर रेकी करता था और मशीन के कार्ड स्लॉट में एल्फी या ग्लू डाल देता था। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने आता था, तो उसका कार्ड मशीन में फंस जाता था। आरोपी मशीन के पास अपना मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर के तौर पर चिपका देते थे. पीड़ित जब उस नंबर पर कॉल करता, तो आरोपी उसे सहायता देने के बहाने उसका पिन कोड पूछ लेते और बाद में कार्ड निकालकर खाते से पैसे निकाल लेते. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभी तक आरोपियों के पास से तीन एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क और अन्य घटनाओं की भी जांच कर रही है.

इसी कड़ी में, पांच दिन पूर्व अंबेहटा क्षेत्र में हुई एटीएम धोखाधड़ी के एक मामले में भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर लोगों की नजरें बचाकर उनका पिन कोड देखता और एटीएम कार्ड बदल लेता था. इसके बाद वह खातों से पैसे निकाल लेता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने अंबेहटा क्षेत्र के दो अलग-अलग बैंकों से एक महिला के खाते से 50,000 रुपये और एक अन्य व्यक्ति के खाते से 8,500 रुपये निकाले थे। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement