Uttar Pradesh: सहारनपुर के नागल क्षेत्र के कोटा गांव में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड बनाने के दस्तावेज, लैपटॉप, अंगूठा लगाने की मशीन और कैमरा बरामद किया गया है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि, ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने कोटा में जनसेवा केंद्र के नाम पर चलाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड सेंटर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने देर रात लाखनौर पुल के पास से उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान नोजली और तनवीर निवासी कोलकी के रूप में हुई है.
पुलिस को शक है कि, इस फर्जीवाड़े में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, आरोपियों के जनसेवा केंद्र पर ताला लटका मिला. पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। मामले की जांच जारी है.