Uttar Pradesh: सहारनपुर अग्निशमन गाड़ियों से वितरित हो रहा गंगाजल, महाकुंभ से लौटकर पुण्य अर्जन में जुटी गाड़ियां…

सहारनपुर: भीषण आग बुझाने वाली दमकल गाड़ियां अब पुण्य कमाने में जुट गई हैं, प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देकर लौटी ये गाड़ियां अब श्रद्धालुओं को गंगाजल वितरित कर रही हैं, महाकुंभ के दौरान अग्निशमन के लिए भेजी गई ये गाड़ियां अब सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में अमृत जल बांट रही हैं.

Advertisement

अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि, सहारनपुर से दमकल की गाड़ियां महाकुंभ में ड्यूटी के लिए गई थीं. वापसी पर इनमें बचा गंगाजल पहले मुजफ्फरनगर में वितरित किया गया, और अब इसे सहारनपुर में बांटा जा रहा है. अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह व ने बताया “हम ढाई हजार लीटर गंगाजल लेकर महाकुंभ आए हैं, जिसमें से 1000 लीटर मुजफ्फरनगर में वितरित किया गया.

अब शेष जल सहारनपुर में वितरित किया जा रहा है. आज पुलिस लाइन में वितरण किया गया, जबकि दूसरी गाड़ी अन्य स्थानों पर जल वितरित करेगी. जो लोग महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके, वे इस गंगाजल से स्नान कर सकते हैं.

Advertisements