Uttar Pradesh: गंगा ने मचाई तबाही… मुहम्मदपुर गांव में लगभग 24 कच्चे-पक्के मकान नदी में विलीन

बलिया: गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है. बाढ़ का पानी लगातार अपनी पैर पसार रही है. शहर से गांव तक पूरी तरह से प्रभावित है. आप को बता दें कि सोमवार की सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर गायघाट गेज पर 59.610 मीटर तथा शाम 5 बजे 59.730 मीटर रिकार्ड किया गया. जबकि प्रति घंटे एक सेन्टीमीटर का बढ़ाव जारी है. यहां हाई फ्लड लेबल 60.390 मीटर है. पूर्वानुमान है कि मंगलवार की सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर 59.90 मीटर पहुंच जायेगा. नदी में अनवरत बढ़ाव से टेंगरही से लक्ष्मणपुर तक NH 31 से दक्षिण बसे गांव टापू बन गये है, वहीं, फ्लड एरिया के अधिकतर सम्पर्क मार्ग डूब गये है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. प्रभावित बस्तियों के लोगों को गंतव्य तक आने-जाने के अलावा अपनी दिनचर्या पूरी करने में काफी दिक्कत हो रही है. इन बस्तियों के लोगों के लिए आवागमन का सहारा एक मात्र नाव है, लेकिन कई जगह तो अभी तक नाव का भी इंतजाम नहीं है. गंगा की लहरों का कहर जारी दूसरी तरफ उफनाई गंगा की लहरें हाई फ्लड लेबल (उच्चतम जलस्तर) को छूने को बेताब दिख रही है. नदी और हाई फ्लड लेबल के बीच का फासला एक मीटर से भी कम है. बाढ़ग्रस्त लोगों की मुसीबत बारिश ने और बढ़ा दी है. उधर, राजस्व गांव नौरंगा के पुरव चक्की-नौरंगा को निगलने को आतुर गंगा की लहरों का कहर जारी है, यहां के पीड़ित बक्सर-कोइलवर तटबंध से लगायत पंचायत के ऊंचे स्थान पर शरण लिए हैं. इन दिनों गंगा नदी की बाढ़ से बलिया जनपद की बड़ी आबादी परेशान है. हालांकि जिला प्रशासन अलर्टमोड में है. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन कुमार ने मुहम्मदपुर गांव का जायजा लिया. यहां लगभग 24 कच्चे-पक्के मकान नदी में विलीन हो चुके हैं. कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. सोमवार को मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन कुमार एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभारी मंत्री बलिया दयाशंकर मिश्र दयालु लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के मकान गंगा की चपेट में आए हैं, उन्हें जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सहायता दी जाएगी. सदर तहसील और बैरिया तहसील के तटीय गांवों के लोग बाढ़ के पानी से त्रस्त हैं. गंगा नदी लगातार उफान पर है. पिछले तीन दिनों से बारिश भी हो रही है. दस दिन पहले गंगा ने खतरे का निशान पार किया था। जलस्तर बढ़ने के कारण प्रभारी मंत्री बलिया दयाशंकर मिश्र दयालु लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी हैं। प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
Advertisements