Vayam Bharat

Uttar Pradesh: दिल्ली से उड़ते हुए मेरठ आए गैस के गुब्बारे…, पकड़ने दौड़े बच्चे तो हो गया विस्फोट, 4 बुरी तरह झुलसे

Uttar Pradesh: मेरठ के फलावदा के गांव बातनौरा गांव में गैस के गुब्बारे में विस्फोट हो गया. जिसकी गैस से चार बच्चे झुलस गए. गुब्बारों पर दिल्ली चुनाव के प्रत्याशी का प्रचार का पर्चा चिपका मिला. दरअसल मामला मेरठ के फलावदा के बातनौरा गांव का है, जहां मंगलवार को आसमान में गुब्बारे आते दिखाई दिए, इसके बाद गांव में सूचना मिली कि खेतों में बहुत से गुब्बारे पड़े हैं. गांव के कुछ युवक और बच्चे इन को लेने के लिए दौड़ पड़े.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गुब्बारों में गैस भरी हुई थी और जब बच्चों ने इन को छुआ तो ये फट गए. जिसमें चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए. इस पूरे मामले से इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, उनका उपचार कराया गया, गुब्बारों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के पर्चे भी टेप से चुपके थे, आशंका है कि गुब्बारे दिल्ली से उड़कर मेरठ आए थे, वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि, गुब्बारों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित उसमें कुछ लिखा था, चुनाव प्रचार के गुब्बारे लग रहे हैं जो हवा में उड़ते हुए आए थे.

गांव के लोगों का कहना है कि, गुब्बारे कहां से आए है उन को नहीं पता,चार बच्चे बुरी तरह से झुलस गए है. गुब्बारे फटने की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गई. लोग एकत्र हो गए. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना फलावदा क्षेत्र में कुछ लड़के अपने खेत में थे वहां कुछ गुब्बारे उड़ते हुए आए वहां फिर उसके बाद उन्होंने पकड़ने का उनका प्रयास किया, इसके बाद वहां गुब्बारे फट गए, उसके बाद उसमें चार बच्चे घायल हो गए उनके चेहरे और माथे पर से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभी उनकी सभी की स्थिति स्थिर है सभी खतरे से बाहर हैं, कोई तहरीर इस मामले में अभी प्राप्त नहीं हुई है अगर कोई ऐसी बात होगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह दिल्ली विधानसभा से संबंधित कुछ इस पर लिखा हुआ था चुनाव प्रचार से संबंधित गुब्बारे थे जो हवा में उड़ते हुए आए थे.

Advertisements