Uttar Pradesh: अमेठी में ऑनलाइन मिलती थीं लड़कियां, व्हाट्सएप चैटिंग और क्यूआर कोड से चलता था धंधा

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के थाना गौरीगंज क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार से जुड़े एक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल चैटिंग के माध्यम से देह व्यापार संचालित कर रहा था। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसमें चौंकाने वाली चैटिंग, लड़कियों की तस्वीरें, वॉयस मैसेज और क्यूआर कोड के माध्यम से लेनदेन के प्रमाण मिले हैं.

Advertisement

थाना गौरीगंज के उप निरीक्षक राम करन सिंह अपनी टीम के साथ एक प्रार्थना पत्र की जांच हेतु नौशाद पुत्र अब्दुल अजीज वारसी, निवासी चौक बताशा मंडी, वार्ड नंबर 18, कस्बा गौरीगंज, जनपद अमेठी के घर पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान नौशाद द्वारा पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाया जाने लगा, जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और मोबाइल की जांच की गई।

जांच के दौरान मोबाइल के व्हाट्सएप चैट में कई आपत्तिजनक बातें सामने आईं। चैट में अलग-अलग नंबरों पर लड़कियों की तस्वीरें, क्यूआर कोड व वॉयस मैसेज भेजे गए थे। एक वॉयस मैसेज में स्पष्ट रूप से कहा जा रहा था: “कल वाली चाहिए, भेज देना”.

पूछताछ में नौशाद ने कबूल किया कि वह आस-पास के जनपदों के कुछ होटलों में लड़कियों को भेजने का काम करता है। इसके बदले में उसे कमीशन या सीधे नकद भुगतान मिलता है, कई बार ग्राहक क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करते हैं.

पुलिस ने नौशाद को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
थाना गौरीगंज पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और इस कड़ी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.

Advertisements