Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: लखनऊ में प्लॉट लेने का सुनहरा मौका, 25 साल बाद लॉटरी से मिलेगी जमीन

Uttar Pradesh: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने 20 साल बाद लॉटरी के माध्यम से प्लॉट देने का ऐलान किया है. यानी अब उत्तर प्रदेश की राजधानी में लोगों के लिए जमीन खरीदने का सुनहरा मौका है. एलडीए ने अपनी मोहान रोड योजना के तहत सेक्टर-3, 4, 6 और 7 के भूखंडों का पंजीकरण एक साथ खोलने की घोषणा की है. इस योजना में पहले चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा.

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को इस योजना का निरीक्षण किया और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्थल पर मशीनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम को जल्दी पूरा किया जाए. वर्तमान में, ग्राम-कलियाखेड़ा में सेक्टर-6 का विकास कार्य तेजी से चल रहा है. यहां सड़कों की मार्किंग, सरफेस ड्रेसिंग और लेवलिंग का काम पूरा किया जा चुका है.

आवासीय योजनाओं में सुविधाओं का ध्यान

इस परियोजना में 25 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण, नाली और सीवर की व्यवस्था की जाएगी. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि पेड़-पौधों का मुआवजा वितरित करते हुए सेक्टर-3, 4 और 7 में भी विकास कार्यों की शुरुआत की जाए. इन सेक्टरों में कुल 1617 भूखंड विकसित किए जाएंगे, जिनका आकार 112.5 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर तक होगा. इसके अलावा, सेक्टर-4 में ग्रुप हाउसिंग के लिए 22 भूखंड और 18 बड़े पार्क बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को सभी सुविधाएं मिल सकें.

कलियाखेड़ा में बनाएंगे नया साइट ऑफिस

एलडीए उपाध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान यह पाया कि ग्राम-प्यारेपुर में साइट ऑफिस है, जो सेक्टर-6 से काफी दूर स्थित है. इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि कलियाखेड़ा में भी एक नया साइट ऑफिस बनाया जाए ताकि काम में आसानी हो. इसके लिए मशीनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे काम की गति तेज हो सके.

देवपुर पारा योजना में पार्किंग बढ़ाने के निर्देश

एलडीए उपाध्यक्ष ने देवपुर पारा आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया, जहां एसएमआईजी और एमआईजी फ्लैट्स के लिए पार्किंग की संख्या कम पाई गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाली जगह पर बेसमेंट पार्किंग बनाई जाए और इसके ऊपर पार्क भी विकसित किया जाए. इसके अलावा, उन्होंने सोसाइटी में लगे पुराने झूलों को हटाकर नए और आकर्षक झूले लगाने के निर्देश दिए.

ईडब्ल्यूएस भवनों की प्रगति पर नाराजगी

ईडब्ल्यूएस भवनों की निर्माण प्रक्रिया धीमी होने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अगर दो सप्ताह में काम में सुधार नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाया जाएगा. एलडीए के द्वारा किए गए इस विकास कार्य से मोहान रोड क्षेत्र में आवासीय सुविधाएं और पार्किंग की स्थिति में सुधार होगा. इससे लोगों को बेहतर जीवनयापन की सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisements
Advertisement