Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में हर सप्ताह रविवार को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्रों ने बादलों की लुका छुपी और भीषण सर्दी के बीच श्री सीता कुंड धाम पर प्रात 7:00 बजे से शुरू करते हुए, 2 घंटे की अथक मेहनत के साथ नदी के तट से लेकर पूरे धाम परिसर को साफ सुथरा करने के साथ संपन्न किया.
श्रमदान के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जिसे युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है मौके पर उपस्थित गोमती मित्रों ने स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया. प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी जी का यह कहना कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो को गोमती मित्रों को अपने जीवन का ध्येय वाक्य बना लेना चाहिए,वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान जी ने बताया की, सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर पुनः प्रतिष्ठित करने का श्रेय स्वामी जी को ही जाता है.
श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,अजीत शर्मा,राकेश मिश्रा,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,सुजीत कसौधन,दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,अभय,आयुष,लड्डू,शिवांश आदि उपस्थित रहे.