बिजनौर: नगीना क्षेत्र के ग्राम हरगांव चांदन में एक शादी समारोह के दौरान दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे खुशी का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया, आरोप है कि, कुछ दबंगों ने समारोह में शामिल महिलाओं और लड़कियों पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला कर दिया.
इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, एक लड़की पर तेल डालकर जलाने की कोशिश की गई, जबकि दूसरी को बेरहमी से पीटकर बेहोश कर दिया गया, शादी में शामिल मेहमानों को भी बुरी तरह पीटा गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई और कई लोग बिना खाना खाए ही लौट गए.
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले उनके ही रिश्तेदार थे, इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.