Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में गुंडों ने किया पत्रकार का अपहरण, बीस लाख की फिरौती मांगी

 

Advertisement

सुल्तानपुर: अनादि टीवी के संवाददाता और सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ आशीष मिश्रा के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. गुंडों ने उनका अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. घटना से पत्रकारों और आम नागरिकों में आक्रोश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती शाम तीन से चार अज्ञात हमलावरों ने रेलवे स्टेशन के पास से पत्रकार आशीष मिश्रा का अपहरण कर लिया.

बताया जा रहा है कि पहले से ही पत्रकार को चेहरे का नक्शा बदल देने की धमकी दी गई थी, और इस वारदात में अपराधियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया. जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, वह तुरंत एक्टिव मोड में आई। पुलिस की तत्परता को देखते हुए अपहरणकर्ताओं ने देर रात पत्रकार को छोड़ दिया.

फिलहाल घायल पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. पत्रकारों में इस घटना को लेकर गंभीर नाराजगी है और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है. पीड़ित पत्रकार सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के रूद्र नगर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के निवासी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements