Uttar Pradesh: जनपद के अंतिम छोर पर नहीं पहुंच रहीं सरकार की योजनाएं, ग्रामीणों ने सड़क को लेकर किया प्रदर्शन

गोण्डा:  उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक ओर प्रदेश के हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं गोण्डा जनपद के सदर तहसील अंतर्गत अंतिम ग्राम पंचायत उज्जैनी कला के मजरा छिटईपुरवा अहिरनडीह आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.

Advertisement

बलरामपुर जनपद की सीमा से सटे इस गांव की मुख्य सड़क बदहाल हालत में है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय विधायक विनय द्विवेदी की उदासीनता के कारण यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है.

ग्रामवासियों ने शुक्रवार को सड़क की खस्ता हालत को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. गांव के निवासी प्रदीप यादव ने बताया कि यह सड़क गोंडा-बलरामपुर सीमा के अंतिम छोर पर है और पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है.

 

बालकराम यादव ने बताया कि बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर दो फीट तक पानी भर जाता है, जिससे बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। स्कूली बच्चों को किताबें और जूते हाथ में लेकर पानी में चलना पड़ता है. ग्रामीणों ने कई बार 1076 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है, स्वतंत्रता के 76 वर्ष बीतने के बावजूद यह मजरा आज भी विकास से वंचित है.

प्रदर्शन में ध्रुव कुमार यादव, रामदीन यादव, बालकराम यादव, उदयभान यादव, राम औतार यादव, राजेंद्र, परशुराम, पवन यादव, उमेश यादव, राम मुनेश्वर यादव, लहूरमन यादव, प्रदीप यादव, लालमन यादव व भगवती यादव सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे.

 

 

Advertisements