Vayam Bharat

Uttar Pradesh: प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Uttar Pradesh: इटावा स्थानीय ईंट भट्टे पर कार्यरत प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पीएलवी अधिकार मित्र लालमन बाथम के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी तथा यहां ईंट भट्ठे पर प्रवासी मजदूरों को संबोधित किया.

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंतरराज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम, प्रवासी निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावास सहायता योजना, गरीब कल्याण रोज़गार अभियान, दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से बच्चों की पढ़ाई नियमित कराने व जागरूक रहने तथा इंटरनेट के माध्यम से सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारियां हासिल करने की अपील की.

इस दौरान पीएलवी राजेन्द्र यादव, ईंट भट्ठे के मुनीम पवन कुमार के अलावा प्रवासी मजदूर, चंदन दास, रोहित लुहार, सत्यनारायण निषाद, सुखानी, कुसुम आदि मौजूद रहे.

Advertisements