उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को गोंडा जिले का दौरा किया और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित किया, इस अवसर पर आयोजित भव्य वितरण समारोह में कई योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की गई, जिससे जिले के नागरिकों को लाभ हुआ.
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट वितरित कीं। इसके अलावा, बालिकाओं को हाईजीन किट, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, भूमिहीनों को आवासीय पट्टा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के तहत उपकरण, छात्रों को टैबलेट, महिलाओं को सिलाई मशीन, पोषण अभियान के तहत पोषण पोटली प्रदान की गई.
इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचना चाहिए.
शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ: राज्यपाल
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य और शिक्षा योजनाओं से वंचित न रहने दिया जाए.
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करने का सुझाव दिया और कहा कि इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा.
गोंडा को बनाएं बाल विवाह और दहेज प्रथा मुक्त: राज्यपाल
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गोंडा की जनता से बाल विवाह और दहेज प्रथा के उन्मूलन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गोंडा को इन सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करना सभी की जिम्मेदारी है.
युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ा रही सरकार
राज्यपाल ने कहा कि युवा स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं, और सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की और मिलेट्स (श्री अन्न) के अधिकतम उपयोग और ऑनलाइन ब्रांडिंग पर जोर दिया.
बच्चों को साफ-सुथरा बना कर भेजें आंगनबाड़ी केंद्र
राज्यपाल ने माताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को साफ-सुथरा कर आंगनबाड़ी भेजें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि बच्चों की साफ-सफाई और ड्रेस का विशेष ध्यान रखा जाए.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक रमापति शास्त्री, विधायक बावन सिंह, विधायक प्रभात वर्मा, विधायक अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह, आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे.