Uttar Pradesh: बदायूं मे दोहरे हत्याकांड से इलाके मे सनसनी फैली हुई है। घर मे सो रही दादी और पोती की बेरहमी से सर पर वार कर हत्या कर दी गई है और हत्यारे फरार हैँ, पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का मुआयाना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामला अलापुर थाना इलाके के हयात नगर का है, जंंहा चारपाई पर सो रही एक 55 साल की महिला गीता देवी और उसकी तीन साल की पोती कल्पना को सर पर वार करके बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के समय रामनाथ बोरिंग करने सराय पिपरिया गया हुआ था. उसका कहना है की, उसकी पास के ही कस्वा सखानू के रहने वाले कुछ लोगो से रंजिश चल रही है और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है.
उधर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और क्राइम स्पॉट का निरिक्षण किया. उन्होंने बताया कि, 10 साल पहले रामनाथ का लड़का सखानु निवासी प्रेमपाल की लड़की को भगा ले गया था तभी से दोनों परिवारों मे रंजिश चली आ रही है. रामनाथ ने प्रेमपाल और उसके बेटे बिजनेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.