Left Banner
Right Banner

रेप और मर्डर के आरोपी बेटे को बचाने के लिए पिता ने चली चाल, कोर्ट को दिया चकमा, अब हुआ खुलासा

साल 2016 में रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए एक युवक को पिता ने उसे बचाने के लिए जो किया वह शर्मनाक था. उसने अपनी चालाकी से पुलिस और कोर्ट तक को गच्चा दे दिया. बाद में जब उसकी हरकत का भांडाफोड़ हुआ तो पुलिस हैरान रह गई.

पुलिस ने बताया कि एक शख्स को अपने बेटे के लिए स्कूल का फर्जी ट्रांस्फर सर्टिफिकेट (टीसी) बनाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. उसने टीसी की तारीख में ऐसे बदलाव किए थे कि कोर्ट ये मान ले कि जब  उसे 2016 में बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब वह नाबालिग था.

आरोपी मोहनलाल ने टीसी हासिल करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल नाथूराम के साथ मिलीभगत की. नाथूराम फिलहाल फरार है.

पुलिस के मुताबिक, मोहनलाल के बेटे को 2016 में ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक किशोरी से कथित तौर पर बलात्कार और हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मोहनलाल ने अपने बेटे के लिए फर्जी टीसी बनवाने के लिए कानपुर देहात क्षेत्र के एक स्कूल के प्रिंसिपल नाथूराम के साथ मिलीभगत की, जिससे पता चला कि घटना के समय वह नाबालिग था. पुलिस ने बताया कि इसी नकली प्रमाण पत्र के आधार पर अदालत ने उसके बेटे को यहां फेज-2 स्थित सुधार गृह भेज दिया.

लेकिन बाद में जब पीड़ित लड़की के परिवार ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष सही दस्तावेज पेश किये. पुलिस ने बताया कि इसके बाद जांच में पता चला कि मोहनलाल ने अपने बेटे को केस से बच निकलने में मदद करने के लिए टीसी में हेराफेरी की थी. उन्होंने बताया कि मोहनलाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाथूराम का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement