Uttar Pradesh: सहारनपुर के देवबंद में जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक के पास स्थित कॉलोनियों के लोगों के साथ बैठक की.
इस दौरान उन्होंने नागरिकों से होली और ईद के त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. अधिकारियों ने विशेष रूप से चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान कोई भी व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर न जाए और न ही अपने बच्चों को वहां जाने दे.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस गश्त बढ़ाएगी और निगरानी कड़ी की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें, ताकि किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके.
सीओ जीआरपी श्वेता आशुतोष ने कहा कि होली पर्व को लेकर जीआरपी पूरी तरह अलर्ट है. सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.