यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था. राजभर, जो भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख हैं, उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर उनके बीआर अंबेडकर के प्रति नए-नए प्रेम के लिए पलटवार किया.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा, ‘हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था. जब (राक्षस) अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया, तो किसी में उन्हें वापस लाने की हिम्मत नहीं थी. केवल राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही ऐसा करने का साहस था. हनुमान जी ही राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए थे.’ उन्होंने कहा, ‘गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करने पर बोलते हैं कि भर बानर हैं. हनुमान जी का रहलन बानर.’
Ballia, Uttar Pradesh: Minister OP Rajbhar says, "When Lord Ram and Lakshman were taken captive by Ravan, no one had the courage to rescue them. But when someone finally dared to rescue them, it was Hanuman Ji, born into the Rajbhar caste, who had the bravery. Hanuman Ji brought… pic.twitter.com/IYxvxpsYjU
— IANS (@ians_india) December 28, 2024
उन्होंने बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र में वासुदेव गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद यह टिप्पणी की. राज्य में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एसबीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी 2012 से पहले डॉ. अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ती थी कि वह मंच से घोषणा करती थी कि सत्ता में आने पर वह लखनऊ में अंबेडकर पार्क को ध्वस्त कर देगी और शौचालय बनाएगी.’
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने कहा, ‘संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया था. आज जो सपा और कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के लिए इतना प्यार दिखाते हैं, क्या वह उनके लिए पहले भगवान नहीं थे?.’ ओपी राजभर ने कहा कि सपा ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी और अंबेडकर के नाम पर बनी विकास योजनाओं को खत्म कर दिया.