Uttar Pradesh: हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट ने अयोध्या में खरीदी भूमि, अमिताभ बच्चन का अयोध्या शहर से जुड़ाव बढ़ा

अयोध्या: हिंदी साहित्य के कालजयी कवि हरिवंशराय बच्चन की स्मृति में गठित हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट ने अयोध्या में 40 बिस्वा भूमि खरीदी है, यह भूमि तिहुरा माझा क्षेत्र में स्थित है और इसकी कीमत 86 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

इस ज़मीन का सौदा एचओएबीएल रियलटेक (अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा) प्राइवेट लिमिटेड, महाराष्ट्र से 31 जनवरी को किया गया। इसकी रजिस्ट्री मुंबई निवासी राजेश ऋषिकेश यादव ने कराई। हालांकि, ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं होने के कारण इसके भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

अयोध्या से बढ़ता अमिताभ बच्चन का जुड़ाव

महानायक अमिताभ बच्चन का नाम अयोध्या से तब जुड़ा जब अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की आवासीय कॉलोनी में उनके जमीन खरीदने की अटकलें लगाई गईं, हालांकि, समय के साथ ये चर्चाएं शांत हो गईं, अब, उनके पिता की स्मृति में गठित ट्रस्ट के माध्यम से यह जुड़ाव औपचारिक रूप से स्थापित हो गया है.

नव्य अयोध्या में हो रहे बड़े बदलाव

अयोध्या में सरयू नदी के किनारे कई प्रमुख आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं आकार ले रही हैं, अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप नयाघाट से दशरथ समाधि तक विस्तृत एक आधुनिक टाउनशिप विकसित कर रहा है वहीं, आवास विकास परिषद भी ग्रीन फील्ड टाउनशिप परियोजना के तहत तीन चरणों में अयोध्या के विस्तार की योजना पर काम कर रही है.

हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा भूमि क्रय किए जाने से अयोध्या में सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के विस्तार की उम्मीद बढ़ गई है, इस पहल से यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में बच्चन परिवार किस तरह से इस पवित्र नगरी से अपना संबंध और गहरा करता है.

 

Advertisements
Advertisement