Uttar Pradesh: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां उन्होंने सैनी समाज के युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया. हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा.रामपुर मनिहारान कस्बे के बाईपास रोड पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. सैनी के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
जनसभा में उपस्थित सैनी समाज के युवाओं से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें.