Vayam Bharat

Uttar Pradesh: हाथरस कांड फिर चर्चा में, राहुल गांधी के पोस्ट पर आरोपियों के वकील ने भेजा लीगल नोटिस…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: हाथरस जिले के बहुचर्चित बिटिया कांड का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट पर आरोपियों के वकील ने कड़ी आपत्ति जताते हुए लीगल नोटिस जारी किया है. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा था, कि हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार को घर में बंद रखना और गैंगरेप के आरोपियों को खुलेआम घूमना बाबा साहब के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.

आरोपी पक्ष के वकील मुन्ना सिंह पुंढीर ने इस पोस्ट को आधार बनाकर राहुल गांधी पर न्यायिक अवमानना का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, अदालत ने इस मामले में रेप के आरोप को खारिज कर दिया था, उन्होंने कहा, “जब कोर्ट ने लड़की को रेप पीड़िता नहीं माना और लड़कों को रेप का आरोपी नहीं ठहराया, तो राहुल गांधी किस आधार पर ऐसा कह रहे हैं? यह तो न्यायिक प्रक्रिया का अपमान है.

12 दिसंबर को राहुल गांधी ने हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. परिवार से बातचीत के बाद दिल्ली लौटकर उन्होंने X पर यह पोस्ट किया, जिसने राजनीतिक गलियारों में नई बहस को जन्म दे दिया. चार साल पहले हुए हाथरस कांड ने देशभर में आक्रोश पैदा किया था. हालांकि, अदालत ने इस मामले में गैंगरेप के आरोप को खारिज कर दिया और चार में से तीन आरोपियों को बरी कर दिया था.

राहुल गांधी के बयान के बाद इस मामले में राजनीति तेज हो गई है. वकील मुन्ना सिंह पुंढीर ने कहा कि यह पोस्ट न केवल तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है, बल्कि न्यायिक व्यवस्था का भी अनादर करता है. अब देखना होगा कि, राहुल गांधी इस लीगल नोटिस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, और क्या यह मामला अदालत तक पहुंचता है. वहीं, पीड़िता का परिवार अभी भी न्याय की गुहार लगा रहा है.

Advertisements