Uttar Pradesh: हाथरस पुलिस ने डिजिटल युग की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को ई-ऑफिस सेवा का शुभारंभ किया,पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने फीता काटकर इस सेवा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिले के सभी थानों और कार्यालयों को इस नई सुविधा से जोड़ा गया. ई-ऑफिस प्रणाली के लागू होने से पुलिस विभाग अब पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है.
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग की प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है, इससे कागजी कार्यों में लगने वाले समय और संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने कहा, “ई-ऑफिस सेवा से पुलिस की कार्यशैली में दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। यह सेवा पुलिस और जनता के बीच संपर्क को और मजबूत बनाएगी.”
हाथरस जिला, अलीगढ़ मंडल का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां ई-ऑफिस सेवा लागू की गई है। प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2025 तक सभी जिलों और थानों में यह सेवा लागू करने का लक्ष्य रखा है. लेकिन हाथरस पुलिस ने समय से पहले यह उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में एक मिसाल पेश की है.
ई-ऑफिस सेवा के शुभारंभ के दौरान वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी थानाध्यक्ष इस कार्यक्रम से जुड़े. पुलिस अधीक्षक ने उन्हें ई-ऑफिस प्रणाली के कामकाज और इसके फायदों के बारे में विस्तार से समझाया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, इस प्रणाली की शुरुआत डेमो के रूप में उनके कार्यालय के मीटिंग हॉल में की गई. डेमो के सफल होने के बाद इसे जिले के सभी थानों और शाखाओं में लागू किया गया. डिजिटल तकनीक से बदलेगी पुलिस की कार्यशैली इस पहल के जरिए पुलिस विभाग इंटरनेट तकनीक से और अधिक जुड़ गया है. यह सेवा फाइल ट्रांसफर, रिपोर्ट तैयार करने और अन्य प्रशासनिक कार्यों को तेज और सुविधाजनक बनाएगी.