हाथरस: जिले के थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र से लापता हुईं दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों बच्चियां अपनी नानी के घर पर मिलीं. पिता धर्मवीर ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बच्चियों की नानी पर उन्हें ले जाने का आरोप लगाया था.
घटना 26 जनवरी की रात की है, जब धर्मवीर खेत में जानवरों को भगाने गए थे. लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी 11 और 8 वर्षीय बेटियां घर से गायब हैं. धर्मवीर की पत्नी का 2019 में निधन हो चुका है, और उनकी चार बेटियों में से दो की शादी हो चुकी है.
पुलिस जांच में पता चला कि बच्चियां पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले के सितुरी गांव में अपनी नानी के पास थीं. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया. पुलिस ने उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी करवाया है.
फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चियां अपनी नानी के पास स्वेच्छा से गई थीं या उन्हें ले जाया गया था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.