Uttar Pradesh: खुद कर रहा है टोल टैक्स की वसूली और सरकार से कर रहा स्टाम्प की करोड़ों की चोरी

Uttar Pradesh: टोल प्लाजा पर आए दिन वाहन चालकों या फिर अन्य से टोल टैक्स कर्मियों के मारपीट के विजुअल आते रहते हैं जिसमें टोल टैक्स वसूली के लिए दबंग कर्मचारी या फिर बाउंसर के माध्यम से वसूली की जाती है और नहीं देने पर मारपीट का नौबत आ जाता है लेकिन जब इन लोगों को लिए गए टोल टैक्स पर सरकारी रकम चुकानी होती है तब बड़ी रकम का गोलमाल कर जाते हैं.

Advertisement

ऐसा ही मामला गाजीपुर के बिरनो थाना अंतर्गत कयामपुर मिर्जापुर टोल प्लाजा पर आया है जहां पर मात्र ₹100 के स्टांप पेपर पर एनएचआई से एग्रीमेंट करने के बाद धड़ल्ले से वसूली की जा रही है जबकि इसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये स्टांप चोरी का मामला सामने आया है जिसमें विभाग की तरफ से टोल टैक्स कंपनी पर पूर्व में जहां एक मुकदमा दर्ज है वही अब फिर से दो fir दर्ज कराई गई है.

एग्रीमेंट मात्र ₹100 के स्टांप पेपर पर जबकि शासनादेश के अनुसार टोल टैक्स से वसूली गई राशि का 2% स्टैंप

गाजीपुर जनपद में वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के कयामपुर मिर्जापुर गांव के पास टोल टैक्स की वसूली के लिए टोल प्लाजा बनाया गया है और टोल प्लाजा पर पूर्व में एक कंपनी के द्वारा 3 महीने का एग्रीमेंट कर कर वसूली किया गया और यह एग्रीमेंट मात्र ₹100 के स्टांप पर किया गया था जिसमें करीब 21 लाख रुपए का स्टांप घोटाले का मामला सामने आया था जिसमें साल 2023 में ही मुकदमा दर्ज कराया गया था. वही एक बार फिर दूसरी कंपनी के द्वारा टोल वसूली का एग्रीमेंट एनएचआई से कराई गई जिसमें प्रथम 3 महीने के लिए और फिर उसके बाद 1 साल के लिए एग्रीमेंट कराया गया और दोनों एग्रीमेंट पर करीब 51 करोड़ से ऊपर का टोल टैक्स की वसूली की गई और इस 51 करोड़ के सापेक्ष 2% स्टैंप ड्यूटी बनती है, जबकि दोनों मामलों में टोल टैक्स की तरफ से मात्र ₹100 के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर टोल टैक्स की वसूली की जाती थी इस बात की जब शिकायत पर आयुक्त सहायक स्थान के यहां हुई तब उनके द्वारा पहले टोल टैक्स से इनका अनुबंध पत्र मांगा गया जिसमें वह काफी हीला हवाली की है बाद में जब उन्होंने दिया तो पाया गया कि इनका एग्रीमेंट मात्र ₹100 के स्टांप पेपर पर जबकि शासनादेश के अनुसार टोल टैक्स से वसूली गई राशि का 2% स्टैंप ड्यूटी बनती है जो उन्हें सरकार को स्टांप के रूप में देनी होती है लेकिन टोल टैक्स कंपनी ने इसका चोरी किया अब जांच में यह मामला सामने आ चुका है जिसके बाद अब अपर आयुक्त स्टांप प्रेम प्रकाश के द्वारा मामले में जांच करने के बाद दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे अब टोल टैक्स को नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisements