Uttar Pradesh: सहारनपुर हीट स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में विशेष इंतज़ाम

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का विशेष वार्ड आरक्षित किया गया है. इसके अलावा सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर भी 4-4 बेड आरक्षित किए गए हैं, जहां चिकित्सकों और स्टाफ की विशेष टीमें तैनात रहेंगी.

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि हीट वेव को लेकर सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ बैठकें हो चुकी हैं और एक समिति का गठन भी किया गया है। सभी सीएचसी और पीएचसी में सचल दलों (मोबाइल टीमों) का गठन कर दिया गया है, जो किसी भी आपात सूचना पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं, जहां से लगातार निगरानी की जा रही है और जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जिला अस्पताल में आठ बेड का एक और विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें सभी आवश्यक दवाएं, कूलर, पंखे, कोल्ड बॉक्स और आइस पैक्स उपलब्ध हैं, स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और उपचार उपलब्ध कराया जा सके.

 

Advertisements