अमेठी: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने के लाख दावे कर रहे है लेकिन स्वास्थ्य राज्यमंत्री के जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाये पूरी तरह से बदहाल है.डॉक्टर हो या फिर कर्मचारी मनमाने तरीके से अस्प्ताल आ और जा रहे लेकिन उनकी मनमानी पर लगाम नही लग पा रही है. एक दिन पहले सीएमओ ने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया तो चौकाने वाली तस्वीर सामने आई. यहाँ तैनात कई डॉक्टर और कर्मचारी पिछले कई दिनों से नदारद थे.फिलहाल सीएमओ ने सभी कर्मचारियों के वेतन को रोकते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश
दरअसल अमेठी सीएमओ अंशुमान सिंह पिछले कई दिनों से अस्पतालों के औचक निरीक्षण कर रहे है. सीएमओ के निरीक्षण में अस्पतालों में तैनात आधे से अधिक डॉक्टर और कर्मचारी नदारत पाए जा रहे है. बुधवार को सीएमओ अंशुमान सिंह ने जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो चौकाने वाली तस्वीरें सामने आई.सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डॉ सुरेश कुमार सचान अधीक्षक,डॉ महेंद्र कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे जबकि डॉ पूनम,प्रियंका सिंह स्टाफ नर्स,शिवबालक आईसीटीसी काउंसलर,संजू मिश्र स्टाफ नर्स,डॉ प्रवीण कुमार डेंटल सर्जन,नाजिस फातिमा नेत्र परीक्षण अधिकारी,ममता उपाधयाय स्टाफ नर्स,गौरव सिंह आउटसोर्सिंग कर्मी,प्रभा एमटीएस,दीक्षा श्रीवास्तव एमटीएस,अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद सभी के वेतन को रोकते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है.
वहीं डॉ रजनी सर्जन पिछले 6 दिनों से गायब है इनके 6 दिनों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रीति गौतम और संतोष कुमारी स्टाफ नर्स पिछले तीन दिनों से गायब जिनके तीन दिनों के वेतन को रोक स्पष्टीकरण मांगा गया है. निशा पासी पिछले दो दिनों से गायब है जिनके दो दिनों के वेतन को रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है, आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनीता पिछले कई महीनों से गायब है जिसपर कार्यवाही के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी को पत्र लिखा गया है.