Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में हाईस्कूल छात्रा का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले में घर से पेपर देने गई एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है, मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के एक का है, पिता ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस केस दर्जकर जांच में जुट गई है.

Advertisement

नाबालिग छात्रा के पिता की शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी 24 फरवरी को हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार ने रिश्तेदारों और आस-पास उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जांच में पता चला कि, पड़ोस के गांव बिकना निवासी इमरान उर्फ अन्नू और अफसर शाह उर्फ बल्लू ने किशोरी का अपहरण किया है.

पिता का आरोप है कि, बेटी अपने साथ कुछ जेवर भी ले गई है, पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में करते हुए नामजद तहरीर दी है.

सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि, स्थानीय थाने पर तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम जांच कर रही है, जल्द ही छात्रा को बरामद करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Advertisements