Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बुलंदशहर में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, लापता दो युवक, NDRF लगी तलाश में

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, कार में दो दोस्त सवार थे, नहर में कार गिरने के बाद दोनों युवाओं का अभी तक पता नहीं लग पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने कार निकाल ली है.

Advertisement

बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के बलीपुर नहर स्थित एक तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी. बुधवार रात करीब 10 बजे कार गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल डीएम एसपी सहित अधिकारी घटनास्थल मौके पर पहुंच गए. क्रेन की मदद से नहर में गिरी स्विफ्ट कार को निकलवाया गया.

कार में सवार दो युवकों का कोई पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि, गंग नहर में पानी की रफ्तार तेज हो जाने के कारण संभवत दोनों युवक आगे बह गए हैं. फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने पीएसी और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है और गायब दो युवकों की तलाश की जा रही है.

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे हैं. रेस्क्यू कराया जा रहा है. इस मामले में अभी तक दो लोगों के लापता होने की पुष्टि एडीएम फाइनेंस ने की है.

हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि, कितने लोग थे, फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई जा रही है, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से बातचीत की जा रही है. दोनों युवक जो लापता बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश की जाएगी फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर है. गंग नहर में से कार को निकाल दिया गया है. नहर में बहने वालों की पहचान अर्पित और अनिरुद्ध चौहान के रूप में हुई है. ये दोनों ही आनंद नगर के निवासी बताए जा रहे हैं.

Advertisements