Uttar Pradesh: बरेली के सीबीगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ईट के भट्टे पर काम करने वाले कारीगर की मौत हो गई. हादसे शुक्रवार रात को बरेली दिल्ली रोड नंबर चार के पास हुआ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक थाना सीबीगंज क्षेत्र के परसाखेड़ा निवासी 40 वर्षीय इदरीश पुत्र रब्बानी शुक्रवार की रात को सीबीगंज बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे थे सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी गंभीर हालत में घायल इदरीश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक इदरीस अपने पीछे पत्नी खातून तीन बेटे और आठ बेटियों को छोड़ गए उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है.