उत्तर प्रदेश: खखरेरू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पलटी, एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खखरेडू थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव के पास सोमवार मंगलवार की रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल
दुर्घटना में अजय तिवारी (पुत्र सत्यनारायण तिवारी) की मौत हो गई, वहीं, कार चला रहे मोनू तिवारी और महेंद्र सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए, तीनों युवक कस्बा खखरेडू के रहने वाले हैं, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और खखरेडू पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को सड़क से हटवाया, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फिलहाल, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisements