Uttar Pradesh: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दादा-नाती की मौत, दादी घायल

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर के दामोदरपुर गांव में एक परिवार को बड़ा सदमा लगा है, रविवार सुबह करीब 11:30 बजे उदयराज जायसवाल अपनी पत्नी प्रमिला और 9 वर्षीय नाती आनंद के साथ बाइक से सेमरी राजापुर गांव रिश्तेदारी जा रहे थे.

Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडर पास के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में उदयराज और उनके नाती आनंद की मौके पर ही मौत हो गई. उदयराज की पत्नी प्रमिला (48) को मामूली चोटें आईं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल प्रमिला और दादा नाती को बिरसिंहपुर के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.

दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस फरार हुए ट्रक चालक की तलाश कर रही है, इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया है.

Advertisements