Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दादा-नाती की मौत, दादी घायल

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर के दामोदरपुर गांव में एक परिवार को बड़ा सदमा लगा है, रविवार सुबह करीब 11:30 बजे उदयराज जायसवाल अपनी पत्नी प्रमिला और 9 वर्षीय नाती आनंद के साथ बाइक से सेमरी राजापुर गांव रिश्तेदारी जा रहे थे.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडर पास के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में उदयराज और उनके नाती आनंद की मौके पर ही मौत हो गई. उदयराज की पत्नी प्रमिला (48) को मामूली चोटें आईं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल प्रमिला और दादा नाती को बिरसिंहपुर के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.

दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस फरार हुए ट्रक चालक की तलाश कर रही है, इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया है.

Advertisements
Advertisement