Uttar Pradesh: बहराइच में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में भाजपा नेता के बेटे की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रिसिया आसाम रोड पर एक सड़क हादसे में भाजपा नेता के 18 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, वहीं हादसे में उनके 16 वर्षीय साथी को भी गंभीर रूप से चोट आई है मौके पर पहुंची पुलिस में घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

पूरा मामला बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र का है जहां पर आसाम रोड पर एक सड़क हादसे में भाजपा के मंडल महामंत्री अरविंद गुप्ता के 18 वर्षीय बेटे रूद्र गुप्ता की मौत हो गई हादसे में उनके 16 वर्षीय साथी सूरज भी काफी गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों युवकों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया में ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रूद्र गुप्ता की मौत हो गई वहीं सूरज की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ इलाज के लिए रेफर किया गया है.

थानाध्यक्ष रिसिया मदनलाल के अनुसार हादसे के बाद वाहन चालक ट्रक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements